भारतीय उड्डयन अकादमी को स्पेन की ‘बिजनेस इनिशिएटिव डायरेक्टिव्स ग्रुप’ (बीआईडीजी) द्वारा मई 2014 के प्रथम सप्ताह में फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) में आयोजित एक समारोह में गुणवत्ता एवं तकनीक के लिए ‘इटरनेशनल आर्च ऑफ यूरोप’ पुरस्कारर प्रदान किया गया.
गुणवत्ता् एवं तकनीक के स्वर्ण श्रेणी के तहत मिले ‘इटरनेशनल आर्च ऑफ यूरोप’ पुरस्कार को भारतीय उड्डयन अकादमी के निदेशक राजीव गोयल ने प्राप्त किया. इसके साथ ही साथ इस समारोह में भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण के अध्याक्ष आलोक सिन्हा को भी पुरस्कृत किया गया.
विदित हो कि नागरिक उड्डयन के तीन प्रमुख संगठनों, भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण, नागरिक उड्डयन महानिदेशक तथा नागरिक उड़्डयन सुरक्षा ब्यूरो के लिए प्रशिक्षण तथा विकास हेतु भारतीय उड्डयन अकादमी की स्थापना वर्ष 2010 में की गई. अकादमी, एयपोर्ट प्रबंधन, रख-रखाव, एयरपोर्ट सुरक्षा तथा नियमन और मानव संसाधन आदि में प्रशिक्षण का आयोजन करती है. आईसीएओ, आईएटीए, आईसीआई, एफएए, यूरोपियन संघ तथा सीएटीसी थाईलैंड जैसी अनेक अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ अकादमी का गठबंधन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation