भारत के एन श्रीराम बालाजी और रंजीत विराली मुरुगेसन की जोड़ी ने मिस्र में आईटीएफ पुरुष टेनिस टूर्नामेंट-2013 के युगल वर्ग का खिताब 15 सितम्बर 2013 को जीता.
शरम अल शेख में खेले गए फाइनल में एन श्रीराम बालाजी और रंजीत विराली मुरुगेसन की जोड़ी ने मिस्र के करीम हुसैन और करीम मोहम्मद मामून की जोड़ी को 6-4, 7-6 से पराजित किया. भारतीय जोड़ी ने 10 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि वर्ग में यह खिताब जीता.
इसके अलावा कनाडा के टोरंटो में आईटीएफ पुरुष फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट-2013 के एकल वर्ग के फाइनल में भारत के सनम सिंह को कनाडा के पीटर पोलंस्की ने पराजित किया. पीटर पोलंस्की ने सनम सिंह को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से पराजित कर यह खिताब जीता.
आईटीएफ पुरुष सर्किट (ITF Men’s Circuit)
आईटीएफ पुरुष सर्किट पेशेवर पुरुष टेनिस खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाने वाली एक पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता की श्रृंखला है. इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation