भारतीय मूल की नर्स डॉ. सुभदा देवी राय को सिंगापुर में 1 अप्रैल 2015 को अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार (international achievement award) से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार महिलाओं और शरणार्थियों की स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया. सिंगापुर में हर दो वर्ष में दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाली वह सिंगापुर की पहली नागरिक हैं.
डॉ. सुभदा देवी राय एक नर्स हैं और वे सिंगापुर में नान्यांग पॉलीटेक्निक में स्वास्थ्य विज्ञान नर्सिंग स्कूल में वरिष्ठ लेक्चरर भी हैं. उन्हें फ्लोरेंस नाइटेंगल इंटरनेशनल फाउंडेशन (एफएनआईएफ) वर्ष 2015 के अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित करेगी.
वर्ष 1999 में इस द्विवार्षिक पुरस्कार के शुरू किए जाने के बाद से यह पहली बार होगा जब सिंगापुर के किसी नागरिक को यह पुरस्कार दिया जाएगा.
महिलाओं और शरणार्थियों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य के लिए राय को इस पुरस्कार के लिए चुना गया. राय को सियोल में 21 जून 2015 को एक सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
एफएनआईएफ इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज (आईसीएन) का प्रमुख संस्थान है. इसका उद्देश्य नर्सिंग शिक्षा के प्रसार, शोध और सेवाओं में सहयोग करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation