भारतीय मूल के 29 वर्षीय पत्रकार अमोल राजन को ब्रिटिश अखबार द इंडीपेंडेंट का संपादक 17 जून 2013 को नियुक्त किया गया. वह पहले अश्वेत व्यक्ति हैं जिन्हें ब्रिटेन के किसी राष्ट्रीय अखबार का संपादक बनाया गया. अमोल राजन द्वारा क्रिस ब्लैकहर्स्ट का स्थान लिया जाना है. इससे पहले वह अखबार द इंडीपेंडेंट के टिप्पणी संपादक (Comment Editor) थे.
अमोल राजन से संबंधित मुख्य तथ्य
• अमोल राजन का जन्म 4 जुलाई 1983 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल (भारत) में हुआ था.
• वह वर्ष 1986 में अपने परिवार के साथ लंदन चले गए. उनका लालन पालन दक्षिण लंदन के टूटिंग में हुआ.
• उन्होंने अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से की.
• स्नातक के बाद अमोल राजन ने कुछ समय इवनिंग स्टैंर्डड और चैनल 5 में काम किया.
• वह वर्ष 2007 में न्यूज रिपोर्टर के रूप में द इंडीपेंडेंट से जुड़े.
• उन्होंने ट्विर्ल्य्मेन, द अन्लाइकीली हिस्ट्री ऑफ क्रिकेट्स ग्रेटेस्ट स्पिन बॉलर्स (Twirlymen, the Unlikely History of Cricket's Greatest Spin Bowlers) नामक पुस्तक भी लिखी है.
• इस पुस्तक में क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों के इतिहास के बारे में लिखा गया है. इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 2011 में रैंडम हाउस (Random House) ने किया था.
विदित हो कि द इंडिपेंडेंट, द इंडिपेंडेंट ऑन संडे, आई और द लंदन ईवनिंग स्टैंडर्ड के मालिक एवगेनी लेवदेव हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation