भारतीय मूल के अतुल खरे को संयुक्त राष्ट्र के सुधार प्रबंधन दल (सीएमटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इनकी नियुक्ति संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष वान की मून ने 31 मई 2011 को की. सीएमटी का कार्य संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक स्तर पर हो रहे कार्यो को और प्रभावी बनाने की दिशा में बदलावों पर सुझाव देना है.
अतुल खरे संयुक्त राष्ट्र में महासचिव के सहायक पद पर काम किया था. इन्होंने वर्ष 2006 से 2009 तक तिमोर लेस्ते में महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के तौर पर और एकीकृत मिशन में प्रमुख पद पर रहते हुए काम किया था. भारतीय विदेश सेवा के अपने कार्यकाल के दौरान खरे फ्रांस, मॉरीशस, सेनेगल और थाईलैंड में रहे. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय मिशन के तहत संयुक्त राष्ट्र (न्यूयॉर्क) में भी काम किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation