भारतीय मूल के अधिकारी अमर सिंह को 21 फरवरी 2016 को मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया.
अमर सिंह
• यह मलेशिया में किसी भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को पुलिस विभाग में मिला सर्वोच्च पद है. उस समय संतोख सिंह सेलांगोर राज्य के पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए थे.
• अमर सिंह को ताजुद्दीन मुहम्मद के स्थान पर नियुक्त किया गया, जो 14 मार्च से संघीय मुख्यालय में वाणिज्यिक सीआईडी के उप निदेशक के रूप में सेवा देंगे.
• इससे पहले किसी सिख को मलेशिया पुलिस सेवा में दिया गया सर्वोच्च पद वरिष्ठ सहायक आयुक्त-I था.
• अमर सिंह के पिता इशार सिंह पंजाब से मलेशिया आने के एक वर्ष बाद 1939 में संघीय मलय स्टेट पुलिस से जुड़े थे. उनके नाना बचन सिंह एक हवलदार थे, जो 1900 के दशक की शुरुआत में भारत में पुलिस सेवा से जुड़े थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation