9 दिसंबर 2015 को प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर को अमेरिका सेना से सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले माइक्रो– ग्रिड पर अनुसंधान करने और उसके विकास का अनुबंध मिल गया.
यह मामला किसी भारतीय वैज्ञानिक संस्थान को अमेरिकी सेना द्वारा संघीय अनुबंध से सम्मानित किए जाने के दुर्लभ मामलों में से एक है.
अनुबंध की मुख्य विशेषताएं
• 52900 अमेरिकी डॉलर मूल्य का ये अनुबंध जापान स्थित अमेरिकी प्रशांत वायुसेना, यकोटा एयर बेस द्वारा दिया गया है.
• अनुबंध सौर उर्जा से चलने वाली बैट्री और सुपरकैपिसिटर ऊर्जा भंडारण की व्यवस्था वाली माइक्रो– ग्रिड के विकास के लिए दिया गया है.
भारतीय विज्ञान संस्थान के बारे में
• भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु स्थित वैज्ञानिक अनुसंधान और उच्च शिक्षा का सरकारी विश्वविद्यालय है.
• इस संस्थान की स्थापना 1909 में जमशेदजी टाटा ने की थी.
• साल 1958 में इसने डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल किया .
• साल 2015–16 में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के लिए टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल किया जाने वाला यह पहला भारतीय संस्थान था. रैंकिंग में इसका स्थान 99वां था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation