भारतीय पुरुष और महिला साइकिल चालकों ने 18 नवंबर 2015 को ट्रैक एशिया कप के पहले दिन पांच पदक जीते.
साइकिल चालकों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स वेलोड्रम, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में एक स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता.
भारत ने दो अतिरिक्त टीमों भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय साइकिलिंग अकादमी (SAINCA) और पश्चिमी भारतीय दल को प्रतियोगिता में भेजा था.
पदक विजेता
- भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय साइक्लिंग अकादमी की अमृता रघुनाथन ने 500 मीटर स्पर्धा में 39.927 सेकंड का समय निकाल कर स्वर्ण पदक जीता.
- भारत की अनु चुटिया ने 40.093 सेकेंड समय निकाल कर रजत पदक हासिल किया.
- महिला इलीट वर्ग के 500 मीटर रेस डिस्टेंस स्पर्धा में देबोराह ने 35.776 सेकेंड समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया की किम वांगयोंग ने 35.179 सेकेंड समय निकल कर स्वर्ण पदक हासिल किया.
- जूनियर टीम स्पर्धा में अनु चुटिया ने राजेश नयन के साथ 39.702 सेकेंड समय निकालते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.
- देबोराह और केजिया वर्गीज की महिला इलीट टीम ने टीम स्प्रिंट स्पर्धा में 37.402 सेकेंड समय के साथ रजत पदक जीता.
- जूनियर पुरुष टीम स्प्रिंट स्पर्धा में एमर्सन, अर्काप्रावा बाउल और रंजीत सिंह की टीम ने 51.067 सेकेंड समय निकालते हुए कांस्य पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation