भूमध्य सागर में 19 अप्रैल 2015 को हुए नौका हादसे में 800 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने यह जानकारी दी. यूएनएचसीआर ने लीबिया के समुद्री क्षेत्र में हुए इस हादसे को अब तक का सबसे बड़ा समुद्री हादसा बताया.
दुर्घटनाग्रस्त नाव पर 800 से कुछ अधिक लोग सवार थे. इनमें सीरियाई, सोमाली और एरिट्रियाई नागरिक सवार थे. ये लोग अफ़्रीकी देशों में पैदा हुए आतंरिक अशांति से बचने के लिए 19 अप्रैल 2015 को सुबह त्रिपोली से यूरोप की ओर रवाना हुए थे.
विदित हो कि में लीबिया और दूसरे देशों में जारी आतंरिक हिंसा की वजह से भूमध्य सागर में होने वाले ऐसी दुर्घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है. इसे लेकर इटली जैसे यूरोपीय देश ख़ासे परेशान हैं. उत्तरी अफ्रीका के देशों से आ रहे शरणार्थियों के सामने भूमध्य सागर पार करने के बाद सबसे पहले इटली ही आता है और यहीं वजह है कि उसे इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation