बिजली और भारी उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) ने मध्य प्रदेश के बीना में भारत के प्रथम 1200 किलोवॉट के अल्ट्रा हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर को चालू किया. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL: Bharat Heavy Electricals Limited, भेल) के अनुसार 1200 किलोवॉट के अल्ट्रा हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर को 6 फरवरी 2012 को कार्यशील किया गया.
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) द्वारा अल्ट्रा हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर (UHVAC: Ultra High Voltage Alternating Current) का विकास, विनिर्माण और परीक्षण स्वयं किया गया है. भेल के अनुसार इस प्रणाली के विकास से बिजली उत्पादन केंद्र से दूर स्थित लोड केंद्रों तक बिजली भेजने की दक्षता में सुधार संभव है. ज्ञातव्य हो कि भेल ने इस ट्रांसफॉर्मर के विकास के लिए पावरग्रिड कॉरपोरेशन के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation