रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने इटली की सारा इरानी को 6-3, 6-2 से पराजित कर फ्रेंच ओपेन 2012 का खिताब जीता. इस जीत के साथ ही मरिया शारापोवा ने करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया.
मारिया शारापोवा ने वर्ष 2004 में विम्बलडन, वर्ष 2006 में यूएस ओपेन, वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपेन और वर्ष 2012 में फ्रेंच ओपेन जीत कर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा किया. ज्ञातव्य हो कि मारिया शारापोवा करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाली विश्व की दसवीं महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation