मलयालम मनोरमा के कार्यकारी संपादक जैकब मैथ्यू को 9 अप्रैल 2011 को सर्वसहमति से वैन-इफरा का अध्यक्ष चुना गया. आयरलैंड के डबलिन में हुए वैन-इफरा की वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया. जैकब मैथ्यू पहले भारतीय और कोरिया के डॉ एसएच हांग के बाद दूसरे एशियाई हैं, जो इस पद को ग्रहण करेंगे.
मलयालम मनोरमा के कार्यकारी संपादक जैकब मैथ्यू को 1 जुलाई 2011 को द इंडिपेंडेंट न्यूज एंड मीडिया के सीईओ गेविन ओ रेली का स्थान लेना है. स्टैंपेन समूह के सीईओ थॉमस बूरनगार्ड को संगठन का उपाध्यक्ष चुना गया.
मलयालम मनोरमा के कार्यकारी संपादक जैकब मैथ्यू प्रेस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया/रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर न्यूजपेपर डेवलपमेंट के ट्रस्टी भी हैं। वह इंटरनेशनल न्यूजपेपर मार्केटिंग एसोसिएशन के एशिया बोर्ड के सदस्यों में भी शामिल हैं.
ज्ञातव्य हो कि फ्रांस और जर्मनी में स्थित वैन-इफरा समाचार संपादकों और प्रकाशकों का अंतरराष्ट्रीय संगठन है. वैन-इफरा 120 से ज्यादा देशों में 18 हजार प्रकाशन, 15 हजार ऑनलाइन साइट और 3 हजार से ज्यादा कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है. वैन-इफरा का गठन प्रेस की स्वतंत्रता, स्तरीय पत्रकारिता और नए मीडिया कारोबार के विकास को प्रोत्साहित करने के मकसद से वर्ष 2009 में हुआ था. विश्व अखबार संगठन (WAN: World Association of Newspapers) का गठन 1948 में हुआ था जबकि समाचारपत्र प्रकाशकों के शोध व सेवा हेतु इफरा (IFRA) का गठन 1962 में हुआ था. वैन-इफरा का आपसी गठजोर वर्ष 2009 में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation