भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण का 5 अगस्त 2014 को निधन हो गया. वे 76 वर्ष के थे तथा कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने वर्ष 1960 से दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अख़बार ‘मिलाप’ से कार्टून बनाने की शुरुआत की थी. वे भारतीय कॉमिक जगत के सबसे सफल कार्टूनिस्टों में से एक गिने जाते थे.
प्राण के बनाए कार्टून चरित्र ‘चाचा चौधरी’ और ‘साबू’ लोकप्रिय किरदार बने. चाचा चौधरी का किरदार उन्होंने सबसे पहले हिंदी बाल पत्रिका ‘लोटपोट’ के लिए गढ़ा था, जो बाद में स्वतंत्र कॉमिक्स के तौर पर मशहूर हुआ. प्राण ने डायमंड कॉमिक्स के लिए कई अन्य कामयाब किरदारों को जन्म दिया, इनमें रमन, बिल्लू और श्रीमतीजी जैसे कॉमिक चरित्र शामिल थे.
विदित हो कि कार्टूनिस्ट प्राण का जन्म 15 अगस्त सन 1938 को लाहौर में हुआ था. उनका पूरा नाम प्राण कुमार शर्मा था, लेकिन वे प्राण के नाम से मशहूर हुए. उनको भारत का ‘वाल्ट डिजनी’ भी कहा जाता था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation