महाराष्ट्र में पहली व्यावसायिक समुद्री विमान सेवा जुहू हवाई अड्डे से 25 अगस्त 2014 को मुंबई से लोनावाला तक के लिए शुरू की गई.समुद्री विमान ने जुहू हवाईअड्डे से उड़ान भरी और महाराष्ट्र के पुणे में पवाना बांध पर उतार लिया गया. पवाना बांध पुणे जिले के लोनावाला में स्थित है.
इस सेवा को सेसना 208 (नौ सीटों वाले) और सेसना 206 (चार सीटों वाले) वाले विमान के साथ संचालित किया गया था. इस सेवा के तहत एक तरफ की 25 मिनट की उड़ान के लिए 2,999 रुपये प्रति व्यक्ति किराया रखा गया.
यह समुद्र विमान सेवा मैरीटाइम एनर्जी हेली एयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एमईएचएआईआर) ने महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के सहयोग से शुरू की है.
इससे पहले, एमईएचएआईआर ने जनवरी 2011 में भारत में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में समुद्री विमान सेवाओं का संचालन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation