दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 29 जुलाई 2015 को विश्व स्तर पर अपने लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नवीनतम संस्करण 'विंडोज-10' लांच किया.
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने केन्या में आयोजित एक वैश्विक समारोह में 'विंडोज-10' लांच किया. माइक्रोसॉफ्ट ने इसे भारत सहित दुनिया के 190 देशों में 111 भाषाओं में जारी किया.
'विंडोज-10' की सबसे खास बात है कि यह फ्री अपग्रेड होगी. फ्री अपग्रेडिंग की यह सुविधा सिर्फ उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनके पास विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम है या फिर आउटलुक और लाइव के साथ उनका इमेल उकाउंट है. विंडोज 10 में स्टार्ट बटन दिया गया है जो कि विंडोज 8 में नहीं है.
विंडोज 10 की विशेषताएं:
• विंडोज 10 डेक्सटॉप, लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट पर भी काम करेगा.
• विंडोज 10 को स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल्स व होलोग्राफिक हेडसेट के लिए भी तैयार किया गया.
• इसके नए फीचर में वेब ब्राउजर एज व ऑनलाइन असिस्टेंट कोरटाना का डेस्कटाप संस्करण शामिल है.
• इन फीचर्स में कोर्टाना, कीबोर्ड-माउस से चलने वाले पीसी के अलावा टच ओरियंटेड टैबलेट भी है.
• इसके अलावा यूजर्स अपने चेहरे और अंगुलियों के निशान से भी लॉगइन कर सकते हैं. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ऑफिस वर्जन, गेमर्स के लिए इंप्रूव्ड सपोर्ट, नया बिल्ट इन फोटो, मैप, म्यूजिक और दूसरे एप्प दिए गए हैं.
• माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि विंडोज 10 अब तक की सबसे सुरक्षित विंडोज है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation