माइक्रोसॉफ्ट ने iOS,एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए आउटलुक एप्प लॉन्च किया

Feb 5, 2015, 14:31 IST

3 फरवरी 2015 को माइक्रोसॉफ्ट ने iOS,एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए आउटलुक एप्प लॉन्च किया. यह नया एप्प  ईमेल स्टार्टअप एकॉम्पली (Acompli) की जगह लाया गया है

3 फरवरी 2015 को माइक्रोसॉफ्ट ने iOS,एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए आउटलुक एप्प लॉन्च किया. यह नया एप्प  ईमेल स्टार्टअप एकॉम्पली (Acompli) की जगह लाया गया है. इस एप्प को आईफोन और आईपैड्स पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.
आउटलुक एप्प ऑफिस 365, एक्सचेंज (Exchange),आउटलुक.कॉम, याहू मेल, जीमेल, आईक्लाउड और अन्य प्रमुख मेल सेवाओं को सपोर्ट करेगा. यह एप्प  उपयोगकर्ताओं को कैलेंडर को मैनेज करने और उसी एप्प से संलग्नकों (अटैचमेंट्स) को निकालने में भी मदद करेगा.
उपयोगकर्ता ड्रॉपबॉक्स, गुगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव से या सीधे उपयोगकर्ता के मेलबॉक्स से फाइल अटैच कर सकते हैं. नए एप्प  में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एंड्रॉयड एप्स के लिए बने ऑफिस में से प्रीव्यू (Preview) टैग को हटाने की घोषणा की है.
यह एप्प  उपयोगकर्ताओं को आउटलुक कार्यों को अनुकूल बनाने में सक्षम बनाएगा.
एकॉम्पली (Acompli) का अधिग्रहण माइक्रोसॉफ्ट ने दिसंबर 2014 में 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर में किया था. यह सैन फ्रैंसिस्को की ईमेल स्टार्टअप है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News