ब्रिटेन के इतिहासकार मार्क्सवादी विचारक एरिक होब्सबॉम का निधन 1 अक्टूबर 2012 को हो गया. वह 95 वर्ष के थे.
चार वॉल्यूम में यूरोप का इतिहास लिखने के कारण एरिक होब्सबॉम की आलोचना की गई. एरिक होब्सबॉम के इसी इतिहास का 40 भाषाओं में अनुवाद किया गया.
एरिक होब्सबॉम की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताबों हैं द एज ऑफ रिवोल्यूशन (यूरोप वर्ष 1789-1848), द एज ऑफ कैपिटल (वर्ष 1848-1875), द एज ऑफ एम्पायर (वर्ष 1875-1914) और द एज ऑफ एक्सट्रीम्स : द शॉर्ट ट्वेंटीथ सेंचुरी (वर्ष 1914-1991).
एरिक होब्सबॉम वर्ष 1933 में लंदन आ गए थे, जब जर्मनी में एडोल्फ हिटलर का शासन उभर रहा था. वह 14 वर्ष की आयु में कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े. लंदन में वह लेबर पार्टी से करीब से जुड़े हुए थे. एरिक होब्सबॉम का जन्म वर्ष 1917 में रूसी क्राति के दौरान ही मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में एक यहूदी परिवार में हुआ था. उनके पिता ब्रिटिश नागरिक थे और मां ऑस्ट्रिया की रहने वाली थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation