Bihar state government at the meeting of the Cabinet Committee on Agriculture in Patna on 26 April 2011 announced the formation of Agriculture cabinet. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार में कृषि कैबिनेट (Bihar Cabinet Committee on Agriculture) का गठन 26 अप्रैल 2011 को किया गया. कृषि कैबिनेट (Cabinet Committee on Agriculture) के गठन के साथ ही बिहार भारत का पहला राज्य बन गया जहां कृषि कैबिनेट नामक कोई कैबिनेट का गठन किया गया हो.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता वाली इस समिति में राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी सदस्य हैं. जबकि मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक मंगला राय इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 26 अप्रैल 2011 को बिहार कृषि कैबिनेट (Bihar Cabinet Committee on Agriculture) की पहली बैठक हुई. बैठक में बिहार के कृषि विकास के लिए 14 समितियों के गठन का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इनमें जल, सहकारिता, कृषि-उत्पादकता, पशु पालन प्रक्षेत्र में उत्पादकता, मत्स्यपालन प्रक्षेत्र में उत्पादकता, भूमि-संरक्षण एवं भूमि-विकास, उर्जा, सड़क-सम्पर्कता, शोध/आईटी/बायोटेकनोलॉजी, संग्रहण एवं प्रोसेसिंग, पंचायतों की भूमिका, आपदा-प्रबंधन, वाणिकी एवं पर्यावरण, निवेश एवं पूंजी-सृजन आदि से जुड़ी 14 समितियों का गठन शामिल है. इन समितियों के अध्यक्ष संबंधित विभाग के सचिव होंगे, जबकि सदस्य विभाग के वरीय अधिकारी होंगे.
बिहार में कृषि कैबिनेट (Bihar Cabinet Committee on Agriculture) की पहली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के अतिरिक्त वित्त, कृषि, पशु एवं मतस्य संसाधन, गन्ना उद्योग, उद्योग, सहकारिता, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, उर्जा योजना एवं विकास राजस्व एवं भूमि-सुधार, ग्रामींण विकास, ग्रामीण कार्य, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी, पंचायती राज तथा पर्यावरण एवं वन विभाग सहित कुल 17 विभागों के मंत्री उपस्थित थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation