रिटेल फूड चेन चलाने वाली कंपनी मैकडोनाल्ड्स इंडिया ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के साथ उसके पेट्रोल पंपों पर अपने ड्राइव थ्रू रेस्तरां खोलने के लिए एक समझौता किया. समझौते के तहत आइओसी पश्चिम और दक्षिण भारत में रेस्तरां खोलने के लिए मैकडोनाल्ड्स को जगह उपलब्ध कराएगी. संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी मैकडोनाल्ड्स का भारत में परिचालन अमित जाटिया और विक्रम बख्शी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.
हार्डकैस्टल रेस्टोरेंट्स के मालिक अमित जाटिया पश्चिम और दक्षिण भारत में जबकि कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स के मालिक विक्रम बख्शी उत्तर और पूर्व भारत में मैकडोनाल्ड्स का परिचालन करते हैं. दक्षिण और पश्चिम भारत में आइओसी के आठ हजार से अधिक पेट्रोल पंप हैं. दक्षिण और पश्चिम भारत में मैकडोनाल्ड्स के 108 आउटलेट हैं, जबकि देश भर में इनकी कुल संख्या 211 है. समझौते की जानकारी अमित जाटिया द्वारा 19 मार्च 2011को दी गई.
विदित हो कि मैकडोनाल्ड्स पहले से ही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के साथ इस तरह के समझौते कर चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation