अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अभिनीत लोकप्रिय फिल्म 'ब्लैक' 9 फरवरी 2014 को मॉस्को में फाकेल थियेटर, शोशे इंथूसियास्तोव में देखी गई. फिल्म का यह प्रदर्शन भारतीय दूतावास में जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक केंद्र (जेएनसीसीईआई), मॉस्को के सहयोग से भारतीय सिनेमा क्लब में किया गया.
फिल्म रूसी भाषा में डब करने के बाद देखी गई. रूसी संघ में भारत के राजदूत पीएस राघवन और बारबरा राघवन उद्घाटन-समारोह के सम्मानित अतिथि थे. समारोह में फाकेल थियेटर की कला निदेशक नतालिया गावरुक-गावरलीना, मॉस्किनो के महानिदेशक वसिलीसा ओरेस्तोवा और भारतीय सिनेमा क्लब, मॉस्को के अध्यक्ष एना अबालुयेवा ने भी शिरकत की.
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz: 29 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026
वीकली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs One Liners 02 Jan 2026: भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख का पदभार किसने संभाला?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 30 Dec 2025: दुलहस्ती स्टेज- II पनबिजली परियोजना का निर्माण किस नदी पर होगा?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

Comments
All Comments (0)
Join the conversation