यूरोप ने ग्लेनीग्लेस स्कॉटलैंड में 28 सितंबर 2014 को 40वां राइडर कप जीता. यूरोप ने 16½ -11½ अंक से संयुक्त राज्य अमेरिका को हरा दिया. यूरोप टीम के कप्तान पॉल मैकग्निले और अमेरिका के टॉम वाटसन थे. यूरोप ने राइडर कप के अंतिम दिन संयुक्त राज्य अमेरिका से 10-6 की बढ़त ले ली थी.
यूरोप अब तक पिछले 10 राइडर कप में आठ जीत चुका है. यूरोप वर्ष 2012 में मेडिना में अमरीका को पराजित कर डिफेंडिग चैंपियन था. 40वां राइडर कप ग्लेनीग्लेस स्कॉटलैंड में पीजीए सेंटेनरी कोर्स पर 26-28 सितम्बर 2014 के बीच आयोजित किया गया. स्कॉटलैंड ने राइडर कप की मेजबानी दूसरी बार की है. पहली बार यह प्रतियोगिता वर्ष 1973 में मिरफील्ड में आयोजित की गई थी.
राइडर कप
राइडर कप यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका की टीमों के बीच एक द्विवार्षिक पुरुषों की गोल्फ प्रतियोगिता है. यह प्रतियोगिता संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप के बीच हर दो वर्ष में आयोजित की जाती है. राइडर कप ट्रॉफी अंग्रेजी व्यापारी शमूएल राइडर के नाम पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation