रूस की यूलिया लिप्नित्सकाया ने 9 फरवरी 2014 को रूस के सोची में आयोजित विंटर ओलंपिक्स में टीम फिगर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा में फ्री स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीता.
इसे साथ ही, पंदह-वर्षीया यूलिया विंटर ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की रूसी एथलीट बन गईं. हालांकि, सबसे कम उम्र की एथलीट दक्षिण कोरिया की शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटर किम यून-मि हैं, जिन्होंने विंटर ओलंपिक्स 1994 में 13 वर्ष की आयु में पदक जीता था.
यूलिया ने 141.51 पॉइंट्स बनाए और अंतरराष्ट्रीय निर्णय-प्रणाली के अंतर्गत 214.41 का संयुक्त योग अर्जित किया. दक्षिण कोरिया की किम यूना मौजूदा रिकॉर्ड-धारक हैं, जिन्होंने विंटर ओलंपिक्स 2010 में महिला-एकल प्रतिस्पर्धा में 150.06 पॉइंट्स बनाए थे और 228.56 का संयुक्त योग अर्जित किया था.
यूलिया लिप्नित्सकाया के बारे में
• यूलिया उरल माउंटेन्स, रूस में पैदा हुई थीं.
• यूलिया ने रूसी वरिष्ठ चैंपियनशिप्स, 2012 में रजत पदक और रूसी कनिष्ठ चैंपियनशिप्स, 2012 में स्वर्ण पदक जीता था.
• यूलिया के पास मास्टर ऑफ स्पोर्ट ऑफ इंटरनेशनल क्लास इन रसिया का ख़िताब है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation