ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट ने रवि गरिकिपति को 'एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस' नियुक्त किया. यह जानकारी 11 जून 2015 को दी गई. इस पद पर रहकर वे फ्लिपकार्ड के संस्थापकों सचिन बंसल और बिन्नी बंसल और फ्लिपकार्ट के ई–कॉमर्स प्लेटफॉर्म के प्रमुख मुकेश बंसल के साथ नए बिजनेस प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगें.
उनका पहला काम ऑनलाइन विज्ञापन प्रभाग को बढ़ाना होगा.
यह पहली बार है जब संगठन में इस तरह के पद को बनाया गया है. आमतौर पर 'एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस' का पद तब बनाया जाता है जब संगठन एक निपुण कार्यकारी को नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए लाता है या नई कंपनी शुरु करना चाहता है और वित्तीय रूप से उसकी मदद करना चाहता है.
इस नियुक्ति से पहले रवि सिलिकॉन वैली की [24]7 इंक के इन्नोवेशन लैब्स में प्रेसिडेंट थे. वहां उनकी जिम्मेदारी समग्र रणनीति और सभी उत्पादों का विकास करना था.
उन्होंने वेन्डीयो एक बड़ी थर्ड पार्टी ई कॉमर्स सेवा प्रदाता जिसका बाद में अलिबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने अधिग्रहण कर लिया था, में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया है.
फ्लिपकार्ट भारत के एक लाख करोड़ रुपयों के ई कॉमर्स बाजार का सबसे बड़ा ऑनलाइन रीटेलर है और यह सबसे मूल्यवान इंटरनेट कंपनी भी मानी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation