राजस्थान सरकार ने 20 नवंबर 2015 को रिसर्जेंट पार्टनरशिप समिट 2015 के दौरान 3.3 लाख करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित हेतु 295 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए.
इसके साथ ही कार्यान्वित परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
सहमति पत्रों (एमओयू) की विशेषताएं
- इसका उद्देश्य राज्य में लगभग 239,694 रोजगार प्रदान करना है.
- ऊर्जा क्षेत्र में 190000 करोड़ रुपये के कुल नौ सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए. पेट्रोलियम और खान के क्षेत्र में 77657 करोड़ रुपये के कुल 25 सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
- सड़क एवं राजमार्ग के क्षेत्र में 10000 करोड़ रुपये के एमओयू हुए.
- इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 17038 करोड़ रुपये और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 11760 करोड़ रुपये के एमओयू हुए .
- पर्यटन के क्षेत्र में 5783 करोड़ रुपये के एमओयू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में 4752 करोड़ रुपये के एमओयू, कृषि क्षेत्र में 2402 करोड़ रुपये के एमओयू और शिक्षा के क्षेत्र में 1807 के एमओयू पर ह्स्ताक्षर किए गए.
उद्योगपतियों द्वारा प्रतिबद्ध निवेश
- अदानी समूह के प्रमुख गौतम अदानी ने अगले चार वर्षों में राज्य में 10000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की.
- आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने सीमेंट सेक्टर में 7000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की.
- अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में 6000 करोड़ रुपये के निवेश योजना की घोषणा की.
- हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने जयपुर में राज्य कला अनुसंधान एवं विकास केंद्र के स्थापना करने की घोषणा की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation