बीसीसीआई ने राजीव शुक्ला को आईपीएल संचालन परिषद (IPL governing council) का अध्यक्ष 6 अप्रैल 2015 नियुक्त किया. राजीव शुक्ला ने रंजीत बिस्वाल का स्थान लिया.
कोलकाता में आईपीएल आठ के उद्घाटन समारोह से मात्र एक दिन पहले राजीव शुक्ला की नियुक्ति हुई.
पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली आईपीएल संचालन परिषद में जगह बनाने वाले नये सदस्य हैं जबकि संदीप पाटिल के नेतृत्व वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को एक और सत्र के लिए बरकरार रखा गया है. भारतीय टीम के टीम निदेशक रवि शास्त्री भी आईपीएल संचालन परिषद में बने रहेंगे.
भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) की उप समिति को टाल दिया गया.
आईपीएल (Indian Premier League's) संचालन परिषद (IPL governing council) के अन्य पदाधिकारी सौरव गांगुली, रवि शास्त्री, सुबीर गांगुली, विकास बरूआ, कपिल मल्होत्रा, अजय शिर्के, सौरव दासगुप्ता और अशोक आनंद हैं.
आईपीएल संचालन परिषद की संरचना
• विपणन समिति के अध्यक्ष - चेतन देसाई, गोवा
• तकनीकी समिति के अध्यक्ष - अनिल कुंबले
• शक्तिशाली वित्त समिति के प्रमुख - ज्योतिरादित्य सिंधिया
• दौरा और कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष – गोकाराजू गंगाराजू, आंध्र प्रदेश
• मीडिया समिति के अध्यक्ष – बिस्वरूप डे, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष
• संबद्ध समिति के अध्यक्ष - अनुराग ठाकुर
• संविधान समीक्षा समिति के अध्यक्ष- जगमोहन डालमिया, बीसीसीआई अध्यक्ष
विदित हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला वर्ष 2008 से 2013 तक आईपीएल के अध्यक्ष थे लेकिन आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation