केंद्र सरकार ने राजेंद्र सिंह को 25 फरवरी 2016 को भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) का महानिदेशक नियुक्त किया. वे गैर नेवी क्षेत्र से इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले अधिकारी हैं.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा चुकी है.
अभी तक तटरक्षक बल के महानिदेशक के पद पर नौसेना के थ्री स्टार अधिकारी की ही नियुक्ति होती रही है.
वे वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट का स्थान लेंगे. उन्हें नौसेना की पूर्वी कमान का फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बनाया गया है.
राजेन्द्र सिंह
• राजेंद्र सिंह 1980 में तटरक्षक बल में शामिल हुए.
• राजेंद्र सिंह की प्राथमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा मसूरी और देहरादून से ग्रहण की.
• राजेंद्र सिंह उन अफसरों में से हैं जो न केवल तटरक्षक बल की विकास यात्रा के साक्षी रहे हैं बल्कि जिन्होंने बल को इसके वर्तमान स्वरूप में लाने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
• उन्हें 15 अगस्त, 1990 को तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया.
• भारत सरकार ने 15 अगस्त 2007 को उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया.
• चाहे आपरेशन हो या विकास और योजना, वित्तीय प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन या प्रशासन, अपने 34 वर्ष के करियर में राजेंद्र सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल के हर पहलू में अत्यंत कुशलतापूर्वक अपना योगदान दिया.
• अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना एवं मैत्री को बढ़ावा देने के लिए उनकी कमान में भारतीय तटरक्षक पोत संग्राम को सुदूरपूर्व जापान, फिलीपींस और वियतनाम भेजा गया.
• वे तटरक्षक बल में शामिल हर तरह के पोतों की कमान संभाल चुके हैं.
भारतीय तटरक्षक बल
• भारतीय तटरक्षक बल भारत के समुद्री हितों की रक्षा करता है और भारत की समुद्री सीमा पर भारतीय समुद्री कानून लागू करता है.
• इसकी औपचारिक रूप से 18 अगस्त 1978 को भारत के स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में तटरक्षक बल अधिनियम, 1978 में के तहत स्थापना की गयी.
• यह रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत है.
• तटरक्षक बल - भारतीय नौसेना, मत्स्य विभाग, राजस्व (सीमा शुल्क) विभाग और केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के साथ निकट सहयोग से काम करता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation