राज्य पर्यावरण एवं वन मंत्री सम्मेलन में पर्यावरण रक्षा का संकल्प

Apr 9, 2015, 18:34 IST

राज्य पर्यावरण और वन मंत्री सम्मलेन 7 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में संपन्न हुआ

राज्य पर्यावरण और वन मंत्री सम्मलेन 7 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में संपन्न हुआ. यह सम्मलेन 6 अप्रैल 2015 को शुरू हुआ था.


दो दिवसीय इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के 30 मंत्रियों ने भाग लिया. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें कचरे से धनोपार्जन, व्यापार करने की आसानी, टीएसआर सुब्रह्मण्यम समिति की सिफारिशें, वन, वन्य जीवन, प्रदूषण से संबंधित मुद्दे, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन शामिल थे.


सम्मेलन का समापन पर्यावरण की रक्षा करते हुए व्यापार करने में आसानी से सम्बंधित उपायों को अपनाने और उनमें सुधार करने के संकल्प के साथ हुआ.


संकल्प की मुख्य विशेषताएं


कचरे का प्रबंधन
दो वर्षों में कचरे के स्रोत के अलगाव के लिए प्रभावी तंत्र की स्थापना तथा सभी शहरी क्षेत्रों में ठोस कचरे को घरों से उठाने का प्रबंधन तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण के लिए रीसाइक्लिंग की व्यवस्था करना इसमें शामिल हैं.


यह सुनिश्चित करना कि निर्माण और विध्वंस से प्राप्त पुनर्नवीनीकरण योग्य अपशिष्ट को नॉन-लोड संरचनाओं में इस्तेमाल किया जाए.
यह सुनिश्चित करना कि औद्योगिक क्षेत्र/सामान्य क्षेत्र/क्लस्टर में अनिवार्य रीसाइक्लिंग इकाइयां स्थापित हैं.


दूसरे राज्यों के साथ खतरनाक कचरे के संयुक्त उपचार, भण्डारण एवं निपटान सुविधाओं (टीएसडीऍफ़एस) को साझा करना.
कचरा प्रबंधन के लिए वेब आधारित सुविधाओं का लाभ प्रदान करना.


प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और ई-कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए उत्पादकों की जिम्मेदारी तय करना.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News