रायटर (Reuter) की पाकिस्तान-अफगानिस्तान ब्यूरो चीफ मारिया गोलोविनिया की 23 फरवरी 2015 को रहस्यमय परिस्थिति में इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में निधन हो गया. वे 34 वर्ष की थीं.
मारिया गोलोविनिया से संबंधित मुख्य तथ्य
मारिया गोलोविनिया रायटर न्यूज एजेंसी के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ब्यूरो चीफ के पद पर वर्ष 2013 से काम कर रही थीं. वह रसियन मूल की थी तथा वे रायटर न्यूज एजेंसी में वर्ष 2001 में शामिल हुई थी.
मरिया वर्ष 2002 से वर्ष 2005 तक रूस में कार्यरत रहीं. वर्ष 2005 में वे रायटर की मध्य एशिया ब्यूरो चीफ बनीं. वर्ष 2010 में वे लंदन संपादकीय कार्यालय से जुड़ी एवं वर्ष 2011 में लीबिया गृह युद्ध को कवर किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation