संगीत निर्देशक रवि को वर्ष 2008-09 के लिए और गायिका अनुराधा पौडवाल को वर्ष 2009-10 के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण सम्मान दिया गया. यह सम्मान उन्हें सुगम संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थापित यह पुरस्कार मध्यप्रदेश के इंदौर में 4 दिसंबर 2010 को दिया गया. इस पुरस्कार के तहत विजेता को शॉल-श्रीफल, प्रशस्तिपत्र और 2 लाख रुपए नकद दिया जाता है. वर्ष 2009 में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण वर्ष 2008-09 का पुरस्कार वर्ष 2009-10 के साथ ही दिया गया.
विदित हो कि प्रति वर्ष दिया जाने वाला लता मंगेशकर अलंकरण मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 1984-85 में की थी. लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ.
अब तक इस राष्ट्रीय सम्मान से नौशाद, किशोर कुमार और आशा भोंसले समेत 24 संगीत हस्तियों को नवाजा जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation