रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 11 जनवरी 2016 को रेल भवन (नई दिल्ली) में भारतीय रेलवे में ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) और टीएमएस पर मोबाइल एप्लीकेशन तथा उत्तर रेलवे ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया.
उपरोक्त प्रणाली भारतीय रेल के डिजिटल इंडिया पहल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने इस प्रणाली को विकसित किया है.
ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) से संबंधित मुख्य तथ्य:
ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) भारतीय रेलवे के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में ई-वर्किंग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसे भारतीय रेलवे के 68 डिवीजनों में लागू किया जा रहा है. इससे ट्रैक निरीक्षण रखरखाव और निगरानी की गतिविधियां आईटी मंच पर आ जाएंगी. टीएमएस मोबाइल एप्लीकेशन भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो वरिष्ठ प्रबंधन और निरीक्षण करने वाले पदाधिकारियों के लिए लाभदायक होगा. ट्रैक स्टोर इन्वेंट्री प्रबंधन सम्पति प्रबंधन का एक मुख्य पहलू है. इससे माल सूची के अधिकतम और संतुलित उपयोग तथा स्क्रैप के तेजी से निपटान में मदद मिलेगी जिससे इस संसाधन से आय में बढ़ोतरी होगी.
विदित हो कि ट्रैक रखरखाव के प्रबंधन में बड़ी मात्रा में डाटा आँकड़ों के साथ-साथ के विभिन्न मापों और दोषों, योजनाओं और बड़े संसाधनों की तैनाती के गतिशील विश्लेषण शामिल किए जाते हैं. इसमें बड़ी संख्या में गतिविधियों का रखरखाव किया जाता है. रेलवे के इंजीनियर रखरखाव योजना के साथ रिकार्डकीपिंग आदि के लिए बहुमूल्य समय लगाते हैं. जबतक इन प्रणालियों में परिवर्तन नहीं किया जा सकता रखरखाव लागत यातायात के घनत्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ बढ़ती चली जाती है. प्रबंधन प्रक्रिया में निपुणता और दक्षता लाने के लिए रेलवे ने वेब सक्षम आईटी मंच पर ई-सक्षम ट्रैक रखरखाव प्रक्रिया की जरूरत महसूस की थी, जिसके फलस्वरूप ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का काम पूरा हुआ.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation