रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने रेल बजट 2013-14 लोकसभा में 26 फरवरी 2013 को प्रस्तुत किया. बजट में यात्री किराए में को वृद्धि नही की गई. इस बजट में निम्नलिखित नई गाड़ियों को चलाने का प्रावधान किया गया.
नई गाड़ियां:
• 67 नई एक्सप्रेस गाड़ियां चलाने की योजना.
• 26 नई पैसेंजर सेवाएं, 8 डेमू सेवाएं और 5 मेमू सेवाएं चलाने का प्रस्ताव.
• 57 गाड़ियां के परिचालन का विस्तार करने की योजना.
• 24 गाड़ियों के फेरों में वृद्धि करने का निर्णय.
• स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थानों की यात्रा के लिए रियायती किराए वाली आजादी एक्सप्रेस नामक शैक्षिणक पयर्टक गाड़ी चलाने का निर्णय.
महानगर परियोजनाएं एवं उपनगरीय सेवाएं
• 2013-14 में मुंबई उपनगरीय नेटवर्क में प्रथम एसी ईएमयू रेक की शुरूआत करना.
• मुंबई में 72 और कोलकाता में 18 अतिरिक्त सेवाएं शुरू करना.
• कोलकाता में 80 सेवाओं और चेन्नै में 30 सेवाओं में रेकों की संख्या 9 कार से बढ़ाकर 12 कार की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation