लवासा कॉरपोरेशन लिमटेड को 2000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई. एचसीसी के अध्यक्ष अजित गुलाबचंद ने सेबी की मंजूरी की सूचना 19 नवंबर 2010 को दी. लवासा कॉरपोरेशन लिमटेड ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया और एक्सिस बैंक को इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधक नियुक्त किया है.
विदित हो कि लवासा कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) की एक सहायक इकाई है. लवासा में एचसीसी की 65 प्रतिशत, गौतम थापर के नियंत्रण वाले अवंथा ग्रुप की 16 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. कंपनी के अन्य शेयरधारकों में वेंकटेश हैचरीज की 13 प्रतिशत और पुणे के निवेशक विनय मनियार की 6 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation