इंटरनेशनल साइकिलिंग यूनियन (यूएसआइ) ने प्रतिबंधित पदार्थो के सेवन के दोषी साइकिलिस्ट लास ऑर्मस्ट्रांग से टूर द फ्रांस के 7 खिताबों को छीन लिया और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. लास ऑर्मस्ट्रांग अब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फार स्पोर्ट्स में भी अपील नहीं कर सकते हैं. यह जानकारी 22 अक्टूबर 2012 को जारी की गई.
यूएसआइ के प्रमुख पैट मैक्वेड ने अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी (यूएसएडीए) के जांच नतीजों को सही माना है.
अमेरिका के लास ऑर्मस्ट्रांग ने 2011 में खेल से औपचारिक रूप से संन्यास ले लिया था. लास ऑर्मस्ट्रांग ने विश्व की सबसे बड़ी रेस टूर द फ्रांस को वर्ष 1999 से 2005 तक लगातार जीता था, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. वर्ष 1996 में यह पता चलने पर कि उन्हें कैंसर है, लास ऑर्मस्ट्राग ने हिम्मत नहीं हारी और बेहद कष्टदायी कीमोथेरेपी करवाई. वह वर्ष 1998 में पूरी तरह स्वस्थ होकर साइकिलिंग ट्रैक पर दोबारा उतरे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation