लिकुड पार्टी के बेंजामिन नेतन्याहू ने 18 मार्च 2015 को वर्ष 2015 के इसराइल के आम चुनाव में जीत दर्ज की. इसराइल की संसद नेसेट की 120 सीटों पर 17 मार्च 2015 को आयोजित किए गए.
चुनावों में निवर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की पार्टी लिकुड ने 29 सीटें प्राप्त की. इसहाक हरजोग की अगुवाई वाली मध्य-वाम जिओनिस्ट यूनियन पार्टी ने 24 सीटें और ज्वाइंट अरब लिस्ट ने 14 सीटें प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
इसके अलावा येश अतीद पार्टी को 11, कुलानु पार्टी को 10 और जुइश होम को 8, शास को 7 सीटें, युनाइटेड तोराह जुडेइज्म को 6, यिसरायल बेयतेनु को 6 और मेरेत्ज को 4 सीटें मिली.
वर्ष 2015 के चुनाव में 71.8 प्रतिशत की मतदान हुआ जो वर्ष 2013 के पिछले चुनाव की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक था और वर्ष 1999 के चुनावों के बाद से सबसे ज्यादा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation