लीबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में घुसकर अमेरिकी राजदूत जे क्रिस्टोफर स्टीवंस (J.Christopher Stevens) और तीन अन्य अमेरिकी कर्मचारियों की हत्या 11 सितंबर 2012 को कर दी गई. हजारों सशस्त्र प्रदर्शनकारियों ने दूतावास को भी आग लगा दी. वर्ष 1979 में काबुल में अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी राजदूत एडॉल्फ डब्स की हत्या भी इसी प्रकार से की गई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बेनगाजी दूतावास में हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. बराक ओबामा ने दुनिया भर में तैनात अमेरिकी राजनयिकों की सुरक्षा बेहद कड़ी करने के आदेश दिए.
क्रिस्टोफर स्टीवंस ने 22 मई 2012 को लीबिया में कार्यभार संभाला था. अरबी भाषा के जानकार क्रिस्टोफर वर्ष 2007 से 2009 के बीच भी लीबिया में तैनात रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation