20 सितंबर 2015 को ग्रीस के संसदीय आम चुनावों में लेक्सिस सिप्रास नीत सीरिजा पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी.
300 सीटों वाले संसद में कुल वोट का 35 फीसदी हासिल कर उसने 144 सीटों पर जीत हासिल की. सीरिजा के इंडिपेंडेंट ग्रीक्स पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाने की उम्मीद है. जनवरी 2015 में राष्ट्रीय सरकार में अपनी पहली सरकार बनाने के नौ माह के भीतर ही यह सीरिजा के लिए दूसरी चुनावी जीत है.
संसद में अगस्त 2015 में सीरिजा के बहुमत खोने के बाद चुनाव की घोषणा की गई थी.
इसके कुछ सदस्यों ने यूरोपीय संघ द्वारा प्रायोजित 86 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज का विरोध कर पार्टी से चले गए थे, इस पैकेज का सिप्रास ने समर्थन किया था. सीरिजा के लिए इस जीत से ग्रीस को वित्तीय संकट और सीरिया से आने वाले प्रवासियों की संख्या से निपटने का एक और मौका देने की उम्मीद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation