वयोवृद्ध अभिनेता सईद जाफरी का निधन

Nov 17, 2015, 08:49 IST

1978 के  फिल्मफेयर सम्मान में शतरंज के खिलाड़ी में श्रेष्ठ अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया.

Arti Agarwalअनुभवी बॉलीवुड अभिनेता सईद जाफरी का 15 नवंबर 2015 को 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया.

सईद जाफरी ने गांधी, राम तेरी गंगा मैली हो गयी, ए पैसेज टू इण्डिया,चश्मेंबत्तूर आदि अनेक भारतीय और विदेशी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा. सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित तथा समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म शतरंज के खिलाड़ी में भी उन्होंने अभिनय किया.

उन्होंने नियमित रूप से गैंगेस्टर,द ज्वेल इन द क्राउन,कॉमन एंड मक और कोरोनेशन स्ट्रीट आदि ब्रिटिश धरावाहिकों में भी काम किया.

जाफरी संयुक्त राज्य अमेरिका में शेक्सपियर  से मिलने वाले पहले भारतीय अभिनेता थे.

नाटक में योगदान के लिए आर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर की उपाधि प्राप्त करने वाले वे पहले भारतीय थे.

1978 के  फिल्मफेयर सम्मान में शतरंज के खिलाड़ी में श्रेष्ठ अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया.

उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से ग्रहण की थी. उन्होंने लंदन के  रॉयल अकादमी से नाटकीय कला का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News