वयोवृद्ध छायाकार एलॉयसियस विंसेट का निधन

Feb 28, 2015, 14:32 IST

25 फरवरी 2015 को वयोवृद्ध छायाकार एलॉयसियस विंसेट का चेन्नई, तमिलनाडु में निधन हो गया

25 फरवरी 2015 को वयोवृद्ध छायाकार एलॉयसियस विंसेट का चेन्नई, तमिलनाडु में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और दो बेटा हैं.
वे तेलुगु, तमिल और बॉलिवुड समेत कई फिल्म उद्योगों के जाने माने छायाकार थे.
साल 1958 की अपनी फिल्म उत्तम पुथिरन के जरिए भारतीय सिनेमा में जूम शॉट लाने का श्रेय विंसेट को जाता है.
एलॉयसियस विंसेट के बारे में
•विंसेट का जन्म 14 जून 1928 को कालिकट ( अब कोझीकोड़), केरल में हुआ था.
•साल 1953 में तेलुगु फिल्म चांदी रानी में उन्होंने अतिथि छायाकार के रूप में अपने करिअर की शुरुआत की थी. उसके बाद से उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में छायाकार के तौर पर काम किया.
•बतौर छायाकार उनकी आखिरी फिल्म थी तेलुगु फिल्म अन्नामय्यै (1997).
•विंसेट बहुभाषी निर्देशक भी थे. 1960 के दशक के मध्य से उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिन्दी की 30 फिल्मों का निर्देशन किया.
•उनके द्वारा निर्देशित कुछ प्रमुख फिल्में थीं भारगवी निलायम (1964), मुर्रेपेन्नू (1965), नगारामे नान्नी ( 1967) और असूराविथुला ( 1968).
•साल 2003 में, इंडियन सोसायटी ऑफ सिनेमोटोग्राफर्स (आईएससी) ने उन्हें मानद सदस्यता से सम्मानित किया था. उन्होंने 1974 में फिल्म प्रेम नगर के लिए सर्वश्रेष्ठ छायाकार का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News