वयोवृद्ध पत्रकार पिरातला वेंकटेस्वरलु का 74 वर्ष की आयु में नारायनगुड़ा में 8 दिसंबर 2014 को निधन हो गया.
पिरातला मधुमेह की वजह से अस्वस्थ थे.
पिरातला वेंकटेस्वरलु के बारे में
• पिरातला ने पूर्णकालिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता के रूप में अपना कैरियर शुरू किया.
• वे भारतीय जनता पार्टी की छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय सचिव थे.
• बाद में, उन्होंने समाचार चैनल जाग्रुथी के लिए पत्रकारिता की.
• वे वर्ष 1982 में तेलुगू के दैनिक समाचार पत्र कृष्णा पत्रिका के संपादक बने और वर्ष 2012 तक प्रकाशन का कार्य किया.
• वे स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया साथ भी जुड़े थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation