वर्ल्ड फ्रीडम इंडेक्स की 179 देशों की सूची में भारत 140वें स्थान पर रहा. रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने वर्ष 2013 के लिए वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स जारी किया. वर्ष 2012 में जारी किए गए इस इंडेक्स में भारत 131वें स्थान पर था.
वर्ष 2013 के वर्ल्ड फ्रीडम इंडेक्स में फिनलैंड पहले, नीदरलैंड दूसरे और नार्वे तीसरे स्थान पर है. वर्ष 2012 में भी फिनलैंड इस इंडेक्स में पहले स्थान पर था. वर्ष 2013 के इस इंडेक्स में चीन को 173वां स्थान तथा इरीट्रिया (Eritrea) को अंतिम (179वां) स्थान मिला.
विदित हो कि वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स विश्व के विभिन्न देशों में प्रेस और पत्रकारों की स्वतंत्रता को दर्शाता है.
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2013 की सूची के लिए क्लिक करें...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation