राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल 23 मार्च 2011 को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में 21 राज्यों के 2808 निर्मल ग्राम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया. केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री विलास राव देशमुख इस अवसर पर जल सुरक्षा पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया.
विदित हो कि निर्मल ग्राम पुरस्कार ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के अग्रणीय अभिक्रमों में से एक रहा है. यह पुरस्कार पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) को पूर्ण स्वच्छता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है. भारत सरकार ने निर्मल ग्राम पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2004 में की थी. यह योजना उन ग्राम पंचायतों और ब्लाक पंचायतों-जिला पंचायतों एवं संस्थानों को नकद इनाम उपलब्ध कराती है, जिन्होंने 100 प्रतिशत स्वच्छता प्राप्त करली है अर्थात वे 100 प्रतिशत खुले में शौच जाने से मुक्त (ओडीएफ) हैं तथा उन्होंने द्रव एवं ठोस कचरा प्रबंधन के मुद्दों को भी सुलझा लिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation