वर्ष 2012 का भौतिकी के नोबेल पुरस्कार के लिए फ्रांसीसी वैज्ञानिक सर्गे हरोशे और अमेरिकी शोधकर्ता डेविड जे वाइनलैंड का चयन (संयुक्त रूप से) किया गया. इनके चयन की घोषणा स्टॉकहोम में रॉयल एकेडमी ऑफ साइंसेज ने 9 अक्टूबर 2012 को की. इन दोनों वैज्ञानिकों का चयन पृथक क्वांटम प्रणाली के मापन और परिवर्तन की क्षमता वाला महत्त्वपूर्ण प्रयोग करने के लिए किया गया. इनके इस महत्त्वपूर्ण सिद्धांतों के द्वारा नए तरह के सुपरफास्ट कंप्यूटर के निर्माण की दिशा में अनुसंधान का रास्ता खुल गया.
सर्गे हरोशे कालेज दे फ्रांस में क्वांटम भौतिकी विभाग में प्रोफ़ेसर हैं. यह कालेज फ्रांस की विज्ञान अकादमी का ही एक हिस्सा है.
डेविड जे वाइनलैंड कोलोरोडो राज्य के राष्ट्रीय मानक और तकनीकी संस्थान में कार्यरत अमरीकी भौतिक-शास्त्री हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation