वर्ष 2012 के डीएलएफ गोल्फ मास्टर्स चैंपियनशिप का खिताब अजितेश संधु ने 4 नवंबर 2012 को जीता.
चैंपियनशिप के दूसरे राउंड से बढ़त बनाते हुए चंडीगढ़ के अजितेश संधु ने चौथे राउंड में 70-66-70-76 के स्कोर की बढ़त के साथ यह खिताब जीता.
डीएलएफ मास्टर्स के दो बार चैंपियन रह चुके ज्योति रणधावा दूसरे स्थान पर रहे, तीसरे स्थान पर ओमप्रकाश चौहान और रशीद खान रहे. हिम्मत राय पांचवे, गौरव प्रताप सिंह, अशोक कुमार छठे, विकास चोपड़ा, अभिजीत सिंह चड्ढा आठवें और अनुरा रोहाना, मिथुन परेरा, शमीम खान दसवें स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation