अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 29 जनवरी 2015 को दुबई में अपने बोर्ड की बैठक में वर्ष 2016 के टी20 विश्व कप को भारत में आयोजित किए जाने की घोषणा की. ट्वेंटी-20 विश्व कप भारत में 11 मार्च 2016 से 3 अप्रैल 2016 के बीच आयोजित किया जाना हैं.
यह बैठक एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में सभी सदस्य और सहयोगी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई.
इसके अलावा, आईसीसी बोर्ड ने कुछ अहम फैसले लिए. जिसमे शामिल हैं.
• आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के फाइनल में टाई होने की अवस्था में सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जाएगा.
• आईसीसी टूर्नामेंटों में धीमी ओवर गति की स्थिति में आईसीसी आचार संहिता के उपयोग में बदलाव को मंजूरी प्रदान की गई.
• आईसीसी टूर्नामेंट में किसी दूसरी सीरीज में धीमी ओवर गति के कारण निलंबन का असर कप्तान पर नहीं पड़ेगा. सिर्फ विश्व कप मैचों में ही धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने पर कप्तानों का निलंबन होगा.
• आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 इंग्लैंड में 1 जून से 19 जून 2017 के बीच आयोजित किया जाना हैं.
• आइसीसी महिला विश्व कप 2017 इंग्लैंड में 4 अगस्त से 27 अगस्त 2017 के बीच आयोजित किया जाएगा.
• आइसीसी महिला टी20 विश्व कप 2018 वेस्टइंडीज में 2 नवंबर से 25 नवंबर 2018 बीच आयोजित किया जाएगा.
• आइसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 इंग्लैंड में 30 मई से 15 जुलाई 2019 के बीच आयोजित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation