फिल्म पुनर्नवीकरण के क्षेत्र में कार्यरत इटली के एक संस्थान, सिनेटेका द बोलोग्ना, ने चार्ली चैपलिन के द्वारा एकमात्र लिखित उपन्यास ‘द फुटालाइट्स’ को पहली बार अंग्रेजी में प्रकाशित करने का निर्णय लिया. इस संबंध में 5 फरवरी 2014 को घोषणा की गयी.
यह संस्थान चैपलिन के आत्मकथा लेखक डेविड रॉबिंसन के साथ मिलकर चार्ली चैपलिन के कार्यों को प्रकाशित करेगा.
‘द फुटालाइट्स’ चार्ली चैपलिन द्वारा लिखा गया एकमात्र फिक्शन है. यह एक दुःखद व अतीत की याद दिलाने वाला उपन्यास है जिसे 1948 में लंदन में पहली बार विमोचित किया गया था. बाद में, इस पर लाइमलाइट नामक फिल्म बनायी गयी थी जिसमें निरीह मसखरा एक नर्तक को आत्महत्या करने से रोक लेता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation