वर्ष 2012 लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता भारतीय सेना के निशानेबाज विजय कुमार ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 56वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप की रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक 30 दिसंबर 2012 को जीता. विजय कुमार ने 572 और फाइनल में 25 का स्कोर बनाया. भारतीय नौसेना के हरप्रीत सिंह (569+21) ने रजत पदक और भारतीय सेना के पेंबा तमांग ने (572+18) ने कांस्य पदक जीता.
इसके अलावा महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में पंजाब की हिना सिद्धू ने स्वर्ण पदक जीता. हिना सिद्धू ने 382+99.5 का स्कोर बनाया. इस स्पर्धा में अनुराज सिंह (283+96.8) ने रजत पदक और रेलवे की प्रियंका सुसवीरकर (378+100.8) ने कांस्य पदक जीता.
पुरुषों की थ्री पोजीशन स्पर्धा में आर्मी के सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने 1158+97.9 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक, संजीव राजपूत (1154+97.6) ने रजत पदक और भारतीय सेना के चैन सिंह (1150+100.4) ने कांस्य पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation