अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने महाराष्ट्र के विजय जोल को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया. अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने इसकी घोषणा 13 जनवरी 2014 को की. अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप फ़रवरी 2014 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाना है.
विजय जोल से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• विजय जोल महाराष्ट्र के क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
• विजय जोल ने जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर -19 एशिया क्रिकेट कप जीत में भी भारत का नेतृत्व किया था.
• भारत ने तीन बार, 2000, 2008 और 2012 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता.
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप हेतु भारतीय टीम: विजय जोल (कप्तान), अखिल हेरवादकर, अंकुश वैंस, रिकी भुई, संजू विश्वनध सैमसन, श्रीयेश लायर, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, आमिर गनी, करण कैला, सीवी मिलिंद, आवेश खान, मोनू कुमार सिंह और अतीत सेठ
विदित हो कि वर्ष 2012 में भारत ने उन्मुक्त चंद के नेतृत्व में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation