केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने विदेशों में नृत्य– प्रस्तुतियों के लिए चुनाव हेतु दिशा-निर्देश 4 जुलाई 2014 को जारी किए. ये दिशा-निर्देश अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के दौरान आउटसोर्स की जाने वाली प्रस्तुतियों और कलाकरों एवं नृत्य– निर्देशकों के चयन में पारदर्शिता के उद्देश्य के साथ जारी किए गए.
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश
संस्कृति मंत्रालय के अधीन नृत्य स्कूल
• केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन नृत्य स्कूलों को छात्रों और शिक्षकों द्वारा अपने घर में प्रस्तुतियां पेश करनी चाहिए. ये नृत्य स्कूल हैं: कलाक्षेत्र फाउंडेशन, कथक केंद्र, सत्तारिया केंद्र (गुवाहाटी) और जवाहर लाल नेहरू नृत्य अकादमी (इंफाल).
• अगर बाहर के नृत्य–निर्देशकों का इस्तेमाल किया जाता है तो नृत्य उत्पादन का कॉपीराइट संस्थान के साथ निहित होगा और इसमें नृत्य करने वाले संस्थान के ही होंगें.
मंत्रालय के बाहर के नृत्य स्कूल
• विशेषज्ञ समिति द्वारा समूहों के प्रदर्शन के आधार पर एक सूची बनाना.
• विदेशों में भारतीय त्योहारों के लिए प्रदर्शन की सिफारिश.
• वर्गीकृत संसाधनों की सूची बैले के लिए प्रतिबंधित हैं.
• ये सूची द्विवार्षिक आधार पर बनाई जाएगी और द्विवार्षिक आधार पर ही इसे अपडेट किया जाएगा.
• कलाक्षेत्र फाउंडेशन केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडीशा, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और गुजरात के लिए द्विवार्षिक आधार पर संसाधनों की सूची तैयार करेगा.
• बाकी बचे राज्यों के लिए संसाधन सूची संगीत नाटक अकादमी तैयार करेगी.
टिप्पणी
ये दिशा-निर्देश दक्षिण भारत के शास्त्रीय नर्तकों की आलोचना के बाद जारी किए गए हैं. कहा जा रहा है कि इन दिशा-निर्देशों की वजह से कलाकार कभी भी इस प्रकार के ऑडिशन में नहीं आएंगे. परिणामस्वरूप, सरकार दक्षिण, पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ अच्छी नृत्य प्रस्तुतियों को खो देगी.
इसके अलावा, एक ही संस्थान जो कि विभिन्न राज्यों और परंपराओं के कलाकारों का मूल्यांकन करने में सक्षम नहीं हो सकते है, को कलाकारों के चयन की जिम्मेदारी देने की भी आलोचना की जा रही है. इसके अलावा, चयन कलाकारों के बोर्ड द्वारा किया जाना चाहिए न कि स्थापित संस्थान के प्रमुखों द्वारा.
विदेशों में भारतीय समारोह
विदेशों में भारतीय त्योहारों को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2013 में पुनर्जीवित किया था. भारतीय त्योहारों के विदेशों में भागीदारी अब तक कलाक्षेत्र फाउंडेशन और संगीत नाटक अकादमी तक ही प्रतिबंधित थी.
अक्टूबर 2013 के बाद, मंत्रालय ने पेरु, क्यूबा, लाओ पीडीआर, कंबोडिया, थाइलैंड, वियतनाम और चीन में भारतीय समारोह का आयोजन किया है.
वर्ष 2014 में भारत के विदेश में त्योहार चीन, दक्षिण अफ्रीका, जापान, कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, मंगोलिया और सार्क देशों में प्रस्तावित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation