विपुल चौधरी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए. जीसीएमएमएफ के अध्यक्ष पद के लिए 18 अगस्त 2012 को आणंद के जीसीएमएमएफ के भवन में चुनाव कराए गए. विपुल चौधरी ने पार्थी भाटोल का स्थान लिया. विपुल चौधरी कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के 16 सदस्य संगठनों में से एक मेहसाणा स्थित दूधसागर डेयरी के अध्यक्ष हैं.
विपुल चौधरी से पहले श्वेतक्रांति के जनक व जीसीएमएमएफ के संस्थापक डॉ वर्गीज कुरियन (1973 से 2006) एवं परथीभाई भटोल इस पद रहे हैं.
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ)
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) गुजरात में कार्यरत 16 डेयरियों का संघ है. यह अमूल ब्रांड के तहत विश्वभर में दूध उत्पादों का कारोबार करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation