भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 90 करोड़ रुपयों के निवेश के साथ अपने जिम और फिटनेस सेंटरों की श्रृंखला खोलने की घोषणा 20 अप्रैल 2015 को की. यह जिम चिजल ब्रांड नाम से लांच किया जाएगा. ब्रांड पर कोहली चिजल फिटनेस और सीएसई कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड इंटरटेनमेंट सहायक कंपनी का सह स्वामित्व होगा.
भारत के एकदिवसीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की पहले ही देश भर में फिटनेस श्रृंखला है. इसके अलावा विराट कोहली ‘कोहली इंडियन सुपर लीग फुटबॉल फ्रेंचाइजी एफसी गोवा’ और उसके कपड़ों के ब्रांड यूथ्स रॉन्ग के भी सह स्वामी है.
देश के फिटनेस उद्योग में ब्रांडेड फिटनेस चेन और स्टैंडअलोन जिम हैं और यह उद्योग करीब 1300 करोड़ रुपयों का है.
युवराज सिंह और रॉबिन उत्थप्पा जैसे अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने भी कारोबार में निवेश किया है. युवराज सिंह ने यूवीकैन (YouWeCan) नाम से वेंचर शुरु किया जिसका उद्देश्य युवा उद्यमियों को बढ़ावा देना है, जबकि रॉबिन उत्थप्पा फुड स्टार्टअप आईटिफिन के सह संस्थापक हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation